उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा, चट्टान गिरने से तीन लोगों की मौत - chamoli accident

चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑलवेदर सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, सड़क कटिंग के दौरान चट्टान खिसकने से तीन मजदूर उसकी चपेट में आ गए. तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

chamoli landslide news
तीन मजदूरों की मौत

By

Published : Mar 21, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 9:51 AM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के पास ऑलवेदर सड़क कटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रोड कटिंग के दौरान चट्टान गिरने से निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.

इन दिनों चमोली के पास बदरीनाथ हाइवे पर चारधाम सड़क परियोजना का कार्य चल रहा है. 30 अप्रैल से भगवान बदरीनाथ की यात्रा शुरू होनी है. इसको लेकर निर्माणदायी संस्था पर समय से काम पूरा करने का दबाव है. वहीं लक्ष्य पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.

चमोली में चट्टान गिरी

ये भी पढ़ें: लोनी: विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कोरोना को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा

बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक सड़क कटिंग के दौरान चाडा नामक स्थान पर चट्टान मशीन के ऊपर गिर गई. चट्टान के नीचे दबने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजे गये.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: सरकार ने पलवल में लगाई धारा 144, हटाए गई रेहड़ियां

स्थानीय लोगों का कहना है कि चारधाम परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इससे पूर्व भी निर्माण कार्य में हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद भी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का काम नहीं किया जा रहा है. वहीं थाना प्रभारी चमोली महेश लखेड़ा का कहना कि ऑपरेटर इंजीनियर और सुपरवाइजर की चट्टान के नीचे दबने से मौत हुई है. फिलहाल इस रूट के वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से की जा रही है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details