उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः किशोर की मौत की जांच को लेकर सड़कों पर उतरी भारी भीड़, DM ने दिया SIT जांच का आश्वासन - District Magistrate Swati S Bhadauria

बुधवार को सुबह ग्यारह बजे विकास खंड के मंडल घाटी, देवर, खडोरा, नैल-कुडाव, डुंग्री, कुजौं-मैकोट, गैर, टंगसा, रौली, ग्वाड़ के साथ ही कई गांवों के एक हजार से अधिक ग्रामीण गोपीनाथ मंदिर के पास इकट्टा हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में पीजी कॉलेज के छात्र भी मौजूद रहे.

teenagers-death-in-chamoli
किशोर की मौत की जांच को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों लोग

By

Published : Feb 19, 2020, 7:59 PM IST

चमोली: कुछ दिनों पहले जिला मुख्यालय गोपेश्वर की बालखिला नदी के पास एक किशोर का शव मिला था. जिसकी जांच की मांग लगातार ग्रामीण कर रहे हैं. बुधवार को दशौली विकास खंड के कई गांवों के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. सभी ने मंदिर मार्ग से कलक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकालकर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मामले में एसआईटी गठित करने का आश्वासन दिया. बावजूद ग्रामीण धरने पर डटे रहे.

बुधवार को सुबह ग्यारह बजे विकासखंड के मंडल घाटी, देवर, खडोरा, नैल-कुडाव, डुंग्री, कुजौं-मैकोट, गैर, टंगसा, रौली, ग्वाड़ के साथ ही कई गांवों के एक हजार से अधिक ग्रामीण गोपीनाथ मंदिर के पास इकट्टा हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में पीजी कॉलेज के छात्र भी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर जुलूस निकाला. हाथों में न्याय चाहिए की तख्ती लेकर प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार से होते हुए थाना क्षेत्र, अस्पताल रोड, पेट्रोल पंप, लोनिवि कार्यालय से कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे. लोगों की भीड़ को देखते हुए कलक्ट्रेट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

किशोर की मौत की जांच को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों लोग

पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग, सचिव से की शिकायत

यहां पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया. जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को मामले के बारे में जानकारी दी. डीएम ने लोगों के बीच पहुंचकर एसआईटी गठित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंडः आज पांच जिलों में बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज.

लोगों के आक्रोश को देखते हुए अब पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एक किशोरी और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच जोशीमठ थाने के इंस्पेक्टर जसपाल सिंह नेगी को सौंपी गई है.

पढ़ें-प्रतिबंध के बावजूद ऋषिकेश में खुलेआम बिक रही है शराब, चैन की नींद सो रहे जिम्मेदार अधिकारी

बता दें बीते 13 फरवरी को गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर गैर पुल के पास बालखिला नदी में एक किशोर संदिग्ध परिस्थतियों में मिला था. जिसे अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. लोग इस मामले को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि घटना की रात क्षेत्र की ही एक किशोरी ने उसे अपने घर बुलाया था, पुलिस की जांच में भी यह बात सामने आई थी कि मृतक देर रात तक उसके घर पर रुका था. उसके बाद वह कहां गया, किसके साथ था, उसके साथ क्या हुआ, इन सब पहलुओं की जांच को लेकर लोग आक्रोशित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details