चमोली: कुछ दिनों पहले जिला मुख्यालय गोपेश्वर की बालखिला नदी के पास एक किशोर का शव मिला था. जिसकी जांच की मांग लगातार ग्रामीण कर रहे हैं. बुधवार को दशौली विकास खंड के कई गांवों के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. सभी ने मंदिर मार्ग से कलक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकालकर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मामले में एसआईटी गठित करने का आश्वासन दिया. बावजूद ग्रामीण धरने पर डटे रहे.
बुधवार को सुबह ग्यारह बजे विकासखंड के मंडल घाटी, देवर, खडोरा, नैल-कुडाव, डुंग्री, कुजौं-मैकोट, गैर, टंगसा, रौली, ग्वाड़ के साथ ही कई गांवों के एक हजार से अधिक ग्रामीण गोपीनाथ मंदिर के पास इकट्टा हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में पीजी कॉलेज के छात्र भी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर जुलूस निकाला. हाथों में न्याय चाहिए की तख्ती लेकर प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार से होते हुए थाना क्षेत्र, अस्पताल रोड, पेट्रोल पंप, लोनिवि कार्यालय से कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे. लोगों की भीड़ को देखते हुए कलक्ट्रेट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
यहां पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया. जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को मामले के बारे में जानकारी दी. डीएम ने लोगों के बीच पहुंचकर एसआईटी गठित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.