चमोली/अल्मोड़ा/रुद्रप्रयाग/सितारगंज:पूरे प्रेदश में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस आखिरी चरण के चुनाव में महिला मतदाओं में काफी उत्साह दिखा. चमोली में 62.14 फीसदी मतदान हुआ. वहीं अल्मोड़ा में कुल 55.91 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं रुद्रप्रयाग में 65 प्रतिशत मतदान देखने को मिला. जिसके बाद अब 21 अक्टूबर को पंचयात चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
चमोली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बीते बुधवार संपन्न हो गया. जिसमें चमोली जिले के तीन विकासखंड थराली, नारायणबगड और देवाल में करीब 62.14 फीसदी मतदान हुआ. आखिरी चरण में 7 जिला पंचायत सदस्य, 66 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 138 ग्राम प्रधानों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. अब 21 अक्टूबर को ब्लॉक कार्यलयों के सभागार में भारी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी.
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान तीन विकासखंडों सल्ट, भिकियासैंण और स्याल्दे में सम्पन्न हुआ. वहीं लमगड़ा विकासखंड के जाख तिवाड़ी बूथ में दोबारा मतदान करवाया गया. आखिरी चरण में कुल 55.91 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सल्ट में 60.12 प्रतिशत, स्याल्दे में 55.95 प्रतिशत, भिकियासैंण में 48.49 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं लमगड़ा विकासखंड के जाख तिवाड़ी बूथ में 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ.