चमोलीःबीती रात तीन मंदिरों समेत एक घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गए. इससे इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस थाना गैरसैंण में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गैरसैंण नगर मुख्यालय से सटे धारगैड़ और सुनार गांव मोहल्ले में चोरों ने तांडव मचाया. अज्ञात चोर तीन मंदिर समेत एक बंद घर से सोने के जेवर और चांदी का छत्र उड़ाकर फरार हो गए. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. यही नहीं चोरों ने मंदिर के दानपात्र की नकदी पर भी हाथ साफ किया.
तीन मंदिरों समेत एक बंद घर से लाखों की चोरी पढ़ेंः गजब! लूट की सूचना देने वाला ही निकला नशा तस्कर, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
धारगैड़ स्थित शिव मंदिर के पुजारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि देर रात तकरीबन दो बजे जब वे टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकले तो आंगन में मंदिर का दानपात्र पड़ा देखकर चौंक गए. जब वे मंदिर के अंदर घुसे तो चढ़ावे के सभी छत्र भी गायब थे.
इसके बाद उन्होंने पास स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक रहने वाले सोबन सिंह से फोन पर संपर्क किया तो पता लगा कि वहां भी चढ़ावे के सभी 28 छत्र चोरी हो गए हैं. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल. कुछ देर में ग्रामीणों को पता लगा कि पास के सुनार गांव स्थित देवी मंदिर भी चोरी हुई है. मंदिर में देवी की मूर्ति, सोने का हार और सिंहासन भी गायब है. इसके अलावा मंदिर का दानपात्र भी खाली है.
पढ़ेंः नवजात शिशु का मिला शव, कार्रवाई में जुटी पुलिस
इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते कि एक और चोरी की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. अब धारगैड़ निवासी दिनेश सिंह के बंद घर का ताला टूटा हुआ पाया गया. अंदर जाकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. अंदर सारा सामान उथल-पुथल था. घर के जेवरात और नकदी पर से भी चोरों ने हाथ साफ किया. पुलिस के मुताबिक, चोरों ने तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक के सामान पर से हाथ साफ कर लिया. थानाध्यक्ष गैरसैंण रविन्द्र नेगी ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.