चमोली:संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तराखंड के युवाओं का डंका बजा है. चमोली जिले के पोखरी विकासखंड स्थित खाल गांव के प्रशांत बादल नेगी ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 397वीं रैंक हासिल की है. प्रशांत की सफलता पर परिजन और स्थानीय लोग खुशी मना रहे हैं.
बता दें कि प्रशांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय के इंटर कॉलेज गोपेश्वर से की है. साथ ही ग्रेजुएशन नोएडा से किया हैं. प्रशांत ने वर्ष 2019 में साइकोलॉजी से नीट क्वॉलीफाई किया. प्रशांत के पिता जिला मुख्यालय गोपेश्वर में फोटो-स्टेट और स्टेशनरी की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और इसी दुकान के जरिए वह घर की आजीविका के साथ-साथ अपने बच्चों की शिक्षा का खर्च भी उठाते हैं.