थरालीः चमोली जिले के हरिनगर लेटाल के गोविंद राम पिछले एक महीने से अपनी बेटी दीपा देवी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. राजस्व उपनिरीक्षकों के पुलिस कार्य बहिष्कार से उनकी पीड़ा राजस्व विभाग या जिला प्रशासन दोनों ही नहीं सुन रहे हैं. पीड़ित गोविंद राम कार्रवाई के लिए पिछले एक महीने से तहसील और थाने के चक्कर काट रहे हैं.
ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का शक, एक महीने से FIR दर्ज कराने के लिए भटक रहा पिता
थराली के गोविंद राम ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का शक जताया है. इसके लिए गोविंद राम पिछले एक महीने से FIR दर्ज कराने के लिए तहसील और थाने के चक्कर काट रहे हैं.
ये है मामलाःदरअसल हरिनगर लेटाल के गोविंद राम की बेटी दीपा देवी की 21 जून को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. लेकिन पिता गोविंद राम ने ससुराल पक्ष पर दीपा को जहर देकर उसकी हत्या करने का इल्जाम लगाया है. इसके लिए पिछले एक महीने से मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहसील और थाने के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने तहसील प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र दिया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में पकड़े गए दो हेरोइन तस्कर, 115 ग्राम माल बरामद, हल्द्वानी में भी 2 अरेस्ट
वहीं, थराली उपजिलाधिकारी का कहना है कि पटवारियों के पुलिस कार्य बहिष्कार के बाद जिलाधिकारी चमोली ने आदेश जारी करते हुए राजस्व क्षेत्रों के सभी पुलिस कार्यों को रेगुलर पुलिस को सौंपने का आदेश दिया है. वहीं, पुलिस संबंधित मामलों पर तहसील प्रशासन पर जिम्मेदारी थोपने के काम कर रही है.