थराली/लक्सर: चमोली के थराली थाना पुलिस ने पिंडर घाटी के देवाल विकासखंड में 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया है. वहीं, लक्सर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत में 30 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, थाना अध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि देवाल विकासखंड में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पर शक होने पर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान अभियुक्त आलम राम निवासी थराली को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना थराली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.