थराली:उत्तराखंड पुलिस ने पूरे प्रदेश में अवैध नशा और शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत आज थराली पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत पंती के समीप एक डस्टर कार (UK 07BH 7154) में अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे अभियुक्त आनंदपाल पुत्र बलवंत सिंह, निवासी रेस तहसील नारायण बगड़ को गिरफ्तार किया गया.
नशे के खिलाफ अभियान के तहत थराली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पंती के समीप पुलिस ने एक डस्टर कार को देखा. जिसे रोकने के बाद तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार और 15 पेटी अवैध शराब को जब्त कर लिया.
मामले में थराली पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/23 और आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज किया. चेकिंग अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक, अजय कुमार, आरक्षी संदीप कुमार और आरक्षी मनवीर आदि लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:देहरादून में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, बेटे ने खोला राज
बता दें कि अभी अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया. जिससे शराब माफियाओं के हौसले पिंडर क्षेत्र में बुलंद होते दिख रहे. पुलिस के नाक के नीचे शराब माफिया गांव-गांव तक शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही है.
शराब माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर गांव तक अंग्रेजी शराब पहुंचा रहे हैं और मनमाने दामों पर लोगों को बेच रहे हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि शराब की दुकानों का जब आवंटन ही नहीं हुआ तो, शराब माफियाओं ने कहां शराब को रखी हुई हैं और कहां से वह शराब परिवहन कर रहे हैं, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.