थराली:डुंग्री घाट और थराली मोटर मार्ग 24 घंटे से बंद पड़ा है. बताया जा रहा है कि थराली विकासखंड की सोल घाटी के सोलह गांवों की लाइफलाइन कही जाने वाली थराली-डुंग्री घाट मोटरमार्ग पर पहाड़ी से मलबा आने से एक जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आ गई. इससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. इस घटना को 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है.
बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान विस्फोटक पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है. इसके चलते खड़ी चट्टानों पर दरारें पड़ चुकी हैं और कभी भी पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. बीते सोमवार को कटिंग कार्य के दौरान ही पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आ गयी, जिसके चलते सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गयी.