उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: पहाड़ी दरकने से सोल घाटी की लाइफलाइन बाधित, JCB क्षतिग्रस्त - थराली-डुंग्री मोटरमार्ग

सोल घाटी की लाइफलाइन कही जाने वाली थराली डुंग्री घाटी मोटर मार्ग पिछले 24 घंटे से बाधित पड़ा है. थराली उपजिलाधिकारी ने कहा है कि मार्ग खोलने के लिए पीएमजेएसवाई विभाग को निर्देश दिया गया है.

Tharali-Dungri Motorway
Tharali-Dungri Motorway

By

Published : Jan 26, 2021, 5:00 PM IST

थराली:डुंग्री घाट और थराली मोटर मार्ग 24 घंटे से बंद पड़ा है. बताया जा रहा है कि थराली विकासखंड की सोल घाटी के सोलह गांवों की लाइफलाइन कही जाने वाली थराली-डुंग्री घाट मोटरमार्ग पर पहाड़ी से मलबा आने से एक जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आ गई. इससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. इस घटना को 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है.

बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान विस्फोटक पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है. इसके चलते खड़ी चट्टानों पर दरारें पड़ चुकी हैं और कभी भी पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. बीते सोमवार को कटिंग कार्य के दौरान ही पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आ गयी, जिसके चलते सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गयी.

इस मोटरमार्ग के बंद होने के चलते सोल घाटी के दर्जनों गांवों की आवाजाही पिछले 24 घंटे से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है. लोग जान जोखिम में डालकर पहाड़ी से पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग नहीं खोला जा सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.

पढ़ें- दिल्ली के ITO चौराहे पर हिंसक हुए अन्नदाता, बाजपुर के किसान की मौत

इस पर उपजिलाधिकारी थराली ने फोन पर बताया कि घटना की जानकारी उन तक नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि मोटरमार्ग को अति शीघ्र खुलवाने के लिए पीएमजेएसवाई विभाग को विभाग को निर्देशित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details