थरालीः देवाल विकासखंड के घेस में आयोजित बीडीसी बैठक में डॉक्टर को बैठक से बाहर किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटना से नाराज पीएचसी और सीएससी के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है. उन्होंने घटना को डॉक्टरों का अपमान करार दिया है. ऐसे में ब्लॉक प्रमुख को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह को ज्ञापन भेजा है.
दरअसल, बीती 12 दिसंबर देवाल विकासखंड के घेस में बीडीसी बैठक (BDC meeting in Ghes Viilage) आयोजित हुई. जिसमें विभागीय उच्चाधिकारी के रूप में देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शहजाद अली को शिरकत करना था, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं जा पाए. उनकी जगह बतौर प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर अक्षत्र थापा बैठक में पहुंचे, लेकिन ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने सक्षम अधिकारी के न होने का हवाला देकर डॉक्टर थापा को बैठक से बाहर कर दिया. इस घटना के बाद डॉक्टरों में भारी आक्रोश है.
उधर, चिकित्सक सेवा संघ चमोली के बैनर तले डॉक्टर अब विरोध पर उतर गए हैं. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के डॉक्टरों ने भी ब्लॉक प्रमुख का विरोध करते हुए कहा कि बीडीसी बैठक में डॉक्टर को बाहर करने का मामले की वो घोर निंदा करते हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी चिकित्सक डॉ. नवनीत चौधरी ने मामले की जांच करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःदेवाल के दूरस्थ गांव घेस में पहली बार आयोजित हुई बीडीसी बैठक