उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर टेम्पो ट्रैवलर और बस की भिड़ंत, 5 यात्री घायल - road accident on badrinath highway

बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग के पास आज एक सड़क दुर्घटना (road accident on badrinath highway) हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 5 यात्री घायल हो गये. ये दुर्घटना टेम्पो ट्रैवलर और बस की आमने सामने की भिड़ंत (Tempo traveler and bus collide on Badrinath highway) में हुई.

Tempo traveler and bus collide near Helang on Badrinath Highway
बदरीनाथ हाईवे पर टैम्पो ट्रैवलर और बस की भिड़ंत

By

Published : Jun 23, 2022, 8:30 PM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास बस और टेम्पो ट्रैवलर की आमने सामने की टक्कर (Tempo traveler and bus collide on Badrinath highway) हो गई. जिसमें टेम्पो ट्रैवलर में सवार 13 यात्रियों में से 5 यात्री घायल हो गए है, जबकि दोनों वाहनों में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर संख्या PB 01A 9833 में तीर्थयात्री हेमकुंड के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग के पास टेम्पो ट्रैवलर का अचानक ब्रेक फेल हो गये. इसी समय विपरीत दिशा से विश्वनाथ सेवा की बस मध्यप्रदेश के यात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही थी. ब्रेक फेल होने से टेम्पो ट्रैवलर सीधे बस से टकरा गया. टकराने से टेम्पो ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ें-30 जून को धामी सरकार 2.0 के 100 दिन, कांग्रेस का तंज- ये तो ट्रेलर था, पिक्चर क्या होगी?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद 108 मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलकोटी पहुंचाया गया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. जोशीमठ कोतवाली निरीक्षक विजय भारती ने बताया घटना में 5 यात्री घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलकोटी पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details