चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास बस और टेम्पो ट्रैवलर की आमने सामने की टक्कर (Tempo traveler and bus collide on Badrinath highway) हो गई. जिसमें टेम्पो ट्रैवलर में सवार 13 यात्रियों में से 5 यात्री घायल हो गए है, जबकि दोनों वाहनों में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर संख्या PB 01A 9833 में तीर्थयात्री हेमकुंड के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग के पास टेम्पो ट्रैवलर का अचानक ब्रेक फेल हो गये. इसी समय विपरीत दिशा से विश्वनाथ सेवा की बस मध्यप्रदेश के यात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही थी. ब्रेक फेल होने से टेम्पो ट्रैवलर सीधे बस से टकरा गया. टकराने से टेम्पो ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.