चमोलीः हमारे देश में ऐसे अनेक धार्मिक स्थल हैं, जो अपनी कुछ खास किवदंतियों के लिए प्रसिद्ध हैं. जहां लोग श्रद्धा भाव से आकर भगवान के चरणों में शीश नवाते हैं. राज्य के चमोली जिले के देवाल विकासखंड के वाण गांव में स्थित लाटू देवता का मंदिर है, जो अपनी कुछ खास मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां के कपाट पूजा अर्चना के लिए सिर्फ 6 माह के लिए खुलते हैं. इसके अलावा इस मंदिर से जुड़े अनेक रहस्य हैं, जिसका बखान यहां आने वाले भक्त अपने मुख से करते हैं. मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पूजा करने वाले पुजारी आंखों पर पट्टी बांधकर पूजा अर्चना करते हैं.
काल गणना के आधार शुक्रवार को बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर खोल दिये गए हैं. कपाट खुलने के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्त वाण गांव में मौजूद रहे. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी ने भी लाटू देवता के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लाटू देवता मंदिर के गर्भगृह को आज पूजा अर्चना करने के कुछ घंटों बाद बंद कर दिया जाता है, जबकि कपाट आम भक्तों के लिए 6 माह तक लिए खुले रहते हैं. यही नहीं लाटू देवता की पूजा करने वाले पुजारी भी आंखों पर पट्टी बांधकर मंदिर के अंदर प्रवेश कर पूजा अर्चना करते हैं. साथ ही भक्त भी लाटू देवता के मंदिर की परिधि से 50 मीटर दूर से ही भगवान को हाथ जोड़कर मन्नत मांगते हैं.