चमोली: बदरीनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. रात के समय यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है. धाम के नजदीक कई जगह पर ताल भी जम गए हैं.
बढ़ती ठंड की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह शाम को धाम में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है.
बदरीनाथ में जम गया सब कुछ! ये भी पढ़ें:बाबा बदरी विशाल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, 5 से 6 फीट तक जमी बर्फ
ठंड की वजह से बदरीनाथ धाम में पेड़-पौधे जम गए हैं. इसके साथ ही धाम में नेत्र झील भी जम गई है. मैदानी क्षेत्रों से धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को ठंड का खासा अहसास हो रहा है. ठंड को देखते हुए बदरीनाथ नगर पंचायत के द्वारा मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है.
बता दें कि, 19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर भगवान बद्री विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद किसी भी व्यक्ति को बगैर सरकारी अनुमति के हनुमान चट्टी से आगे जाने पर मनाही होगी.