उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसीलदार ने रिलीफ सेंटर में मजदूरों संग मनाया बेटे का जन्मदिन - मजदूरों के बीच जन्मदिन

कर्णप्रयाग में तैनात तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने गौचर रिलीफ सेंटर में मजदूरों के साथ अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया.

chamoli news
फल वितरण

By

Published : Apr 15, 2020, 11:15 AM IST

चमोलीः कोविड-19 से निपटने के लिए कोरोना वॉरियर्स मैदान में डटे हुए हैं. ये लोग अपने परिवार को कोरोना से बचाने के लिए जन्मदिन, सालगिरह जैसे खास मौकों पर भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसी कड़ी में कर्णप्रयाग तहसील में तैनात तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ भी हैं. सोहन सिंह ने अपने परिवार से दूर रहकर गौचर रिलीफ सेंटर में ही मजदूरों के बीच अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मजदूरों को मिठाई और फल भी वितरित किए.

तहसीलदार ने रिलीफ सेंटर में मजदूरों के बीच मनाया अपने बच्चे का जन्मदिन.

दरअसल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ का परिवार देहरादून में रहता है. इन दिनों सोहन सिंह रांगड़ की ड्यूटी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गौचर पॉलीटेक्निक में बनाए गए रिलीफ सेंटर में लगी है. यहां पर कई जरूरतमंद मजदूरों को रुकवाया गया है और उनके खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा चमोली प्रशासन के पास है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वॉरियर्स पर लोगों ने बरसाए फूल, एएसपी ने जताया आभार

रिलीफ सेंटर गौचर में ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार के बेटे का जन्मदिन मंगलवार को था. ऐसे में उन्होंने रिलीफ सेंटर में रह रहे मजदूरों के साथ मिलकर बेटे का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया. मकसद था लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं पहुंच पाए मजदूरों को भी अतिरिक्त खुशी की अनुभूति हो.

बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने राहत शिविर में मजदूरों को दिन का जलपान अपने निजी खर्चे से कराया. 34 मजदूरों को रात्रि में विशेष भोज भी कराया. तहसीलदार के इस फैसले की जमकर सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details