चमोलीः कोविड-19 से निपटने के लिए कोरोना वॉरियर्स मैदान में डटे हुए हैं. ये लोग अपने परिवार को कोरोना से बचाने के लिए जन्मदिन, सालगिरह जैसे खास मौकों पर भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसी कड़ी में कर्णप्रयाग तहसील में तैनात तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ भी हैं. सोहन सिंह ने अपने परिवार से दूर रहकर गौचर रिलीफ सेंटर में ही मजदूरों के बीच अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मजदूरों को मिठाई और फल भी वितरित किए.
दरअसल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ का परिवार देहरादून में रहता है. इन दिनों सोहन सिंह रांगड़ की ड्यूटी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गौचर पॉलीटेक्निक में बनाए गए रिलीफ सेंटर में लगी है. यहां पर कई जरूरतमंद मजदूरों को रुकवाया गया है और उनके खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा चमोली प्रशासन के पास है.