उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसील दिवसः ग्रामीणों ने बताई समस्याएं, DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार - तहसील दिवस पर ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

बेरीनाग और चंपावत में तहसील दिवस के मौके पर लोगों ने कई समस्याएं रखी. जहां पर कई समस्याओं का निस्तारण भी किया गया.

tehsil day
तहसील दिवस

By

Published : Feb 4, 2020, 9:08 PM IST

बेरीनाग/चंपावतःतहसील दिवस के मौके पर नगरवासी और ग्रामीणों ने कई समस्याएं रखी. इस दौरान बिजली, पानी, कूड़ा निस्तारण, जंगली जानवरों की समस्या, आधार कार्ड नहीं बन पाने समेत कई समस्याएं सामने आईं. जहां पर कई समस्याओं का निस्तारण किया गया. उधर, चंपावत में काम में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

बेरीनाग
तहसील दिवस पर बीजेपी नेता महेश पंत ने बेरीनाग में उप निबंधक कार्यालय खोलने की मांग की. साथ ही पोस्ट ऑफिस और बैकों में आधार कार्ड नहीं बनने, जल निगम की ओर से मानकों के खिलाफ लाइन बिछाए जाने और नगर के सभी वार्डों में कूडे़दान लगाने की समस्याओं को उठाया. वहीं, तहसील परिसर में सुलभ शौचालय बनाए जाने की मांग भी रखी.

तहसील दिवस पर ग्रामीणों ने रखी कई समस्याएं.

ये भी पढ़ेंःदून अस्पतालः नई और पुरानी बिल्डिंग के बीच फंसे मरीज, इलाज के लिए लगा रहे 'दौड़'

सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद धारियाल ने असूर गांव में बीते तीन महीने से गांव में बिजली आपूर्ति ना होने, रीठा-रैतोली मार्ग में मानकों के खिलाफ निर्माण कार्य होने और डामरीकरण उखड़ने समेत स्पीड ब्रेकरों को मानकों से ज्यादा मोटा बनाए जाने से हो रही हादसों की समस्या को रखा. साथ ही बेरीनाग में स्थायी तहसीलदार और एसडीएम की नियुक्ति करने की मांग भी रखी.

चंपावत

टनकपुर तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम एसएन पांडे ने काम में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. जबकि, तहसील दिवस में बिजली, पेयजल आधार कार्ड से संबंधित मामले सबसे ज्यादा सामने आए. जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details