बेरीनाग/चंपावतःतहसील दिवस के मौके पर नगरवासी और ग्रामीणों ने कई समस्याएं रखी. इस दौरान बिजली, पानी, कूड़ा निस्तारण, जंगली जानवरों की समस्या, आधार कार्ड नहीं बन पाने समेत कई समस्याएं सामने आईं. जहां पर कई समस्याओं का निस्तारण किया गया. उधर, चंपावत में काम में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
बेरीनाग
तहसील दिवस पर बीजेपी नेता महेश पंत ने बेरीनाग में उप निबंधक कार्यालय खोलने की मांग की. साथ ही पोस्ट ऑफिस और बैकों में आधार कार्ड नहीं बनने, जल निगम की ओर से मानकों के खिलाफ लाइन बिछाए जाने और नगर के सभी वार्डों में कूडे़दान लगाने की समस्याओं को उठाया. वहीं, तहसील परिसर में सुलभ शौचालय बनाए जाने की मांग भी रखी.
ये भी पढ़ेंःदून अस्पतालः नई और पुरानी बिल्डिंग के बीच फंसे मरीज, इलाज के लिए लगा रहे 'दौड़'