चमोली: कोविड-19 के चलते देशभर में लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके तहत सरकार ने आठ जून से धार्मिक स्थलों को दर्शन के लिए खोलने की तैयारी तेज कर दी है. वही, तीर्थ पुरोहित व स्थानीय लोग उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के विरोध में उतर आए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड के चारधामों यात्रा के दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन इन दिनों कोविड-19 के कारण सडकें विरान पड़ी हैं. वहीं पहाडी जिलों में भी दिनों-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सरकार ने आठ जून से धार्मिक स्थलों को दर्शन के लिए खोलने की तैयारी तेज कर दी है. वही, तीर्थ पुरोहित व स्थानीय लोग उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के विरोध में उतर आए हैं. जिसको लेकर जोशीमठ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया है.