कर्णप्रयाग:जोशीमठ भूधंसाव के बाद कर्णप्रयाग भी इस समस्या से जूझ रहा है. यहां लगातार बढ़ रही दरारें लोगों को डरा रही हैं. जिसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल भूधंसाव पर अध्ययन के लिए पहुंचा है जो वहां के मौजूदा हालातों का जायजा लेगा. साथ ही किस कारण से भूधंसाव हो रहा है उस पर अध्ययन करेगा.
नगर पालिका कर्णप्रयाग में भूधंसाव की समस्या को लेकर उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों का सर्वेक्षण दल बीते दिन कर्णप्रयाग पहुंचा. दल ने प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है. सर्वेक्षण टीम भूधंसाव कारणों का गहन अध्ययन करने के उपरांत शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेगी. जिससे भूधंसाव समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जा सके. सर्वेक्षण दल में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला, विशेषज्ञ डॉ. शांतनु सरकार, आईआईटी रुड़की से डॉ. शारदा प्रधान, सीबीआरआई से डॉ. कौशिक पंडित, जीएसआई से संदीप, पवन तथा आईआईआरएस से प्रसुन्न कुमार गुप्ता शामिल हैं.
पढ़ें-Joshimath Crisis: जोशीमठ में तबाही के संकेत! सिंहधार और नृसिंह मंदिर के बीच फूटी पानी की धार