चमोली:जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद भर से शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्राथमिक विद्यालय से जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति करने की मांग के साथ-साथ उच्चत्तर विद्यालयों में पदोन्नत करने के नाम पर बाहरी विद्यालयों में समायोजन न करने की मांग भी उठाई.
आज गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी के नेतृत्व में जनपद भर के प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षक अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बाद शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.