चमोली/थराली:हरियाणा के बालरक्षक प्रतिष्ठान (Child Protection Foundation of Haryana) द्वारा आयोजित एक समारोह में शिक्षा में नवाचार के लिए चमोली जनपद की शिक्षक सुमन फर्स्वाण को हरियाणा भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सुमन फर्स्वाण मूल रूप से चमोली जनपद के थराली की रहने वाली हैं. वर्तमान में देवाल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सरकोट में कार्यरत हैं.
थराली की शिक्षिका सुमन फर्स्वाण हरियाणा भूषण अवॉर्ड से सम्मानित - हरियाणा का बालरक्षक प्रतिष्ठान
चमोली जनपद के थराली की रहने वाली शिक्षिका सुमन फर्स्वाण को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए हरियाणा भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. शिक्षक सुमन फर्स्वाण को इस उपलब्धि के लिए जनपद के तमाम जनप्रतिधियों ने बधाई दी है.
सुमन फर्स्वाण ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बालरक्षक प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित समारोह में 17 राज्यों के 150 से ज्यादा उन अध्यापकों ने भाग लिया, जिन्होंने दिव्यांग स्कूली बच्चों को स्कूलों में पुनः नामांकन कराया और उनके स्तर में सुधार कराया है. सम्मेलन में नवाचार संभावनाएं, चुनौतियों, शिक्षक की भूमिका, बदलते परिवेश में नवाचारी शिक्षा आदि विषयों पर काम करने के लिए सम्मानित किया गया है.
पढ़ें- अच्छी खबर: काली नदी पर दो अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों का उद्घाटन, और करीब आए भारत-नेपाल
सुमन फर्स्वाण ने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव प्रयास करेंगी. हर गरीब छात्र को शिक्षा का अधिकार मिले और शिक्षा के क्षेत्र में और उत्तम कार्य करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से भी शिक्षा दी है. सुमन को थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती समेत तमाम जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बधाई दी है.