चमोली: बदरीनाथ नेशलन हाईवे पर देवलीबगड़ के पास एक बाइक सवार व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने 108 की मदद से जिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घायल व्यक्ति जूनियर हाई स्कूल सोनला में शिक्षक बताया जा रहा है.
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर - चमोली न्यूज
प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
चमोली
पढ़ें-महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है. बाइक सवार जगदीश (50) कर्णप्रयाग जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी भिड़त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही लंगासू पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल को तत्काल कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Jul 22, 2020, 4:40 PM IST