उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली के थराली में स्कूल जा रहे थे गुरुजी, भालू ने हमला कर किया घायल - स्कूल जा रहे शिक्षक पर भालू का हमला

थराली विकासखंड की सोल घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग पर आज सुबह भालू ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया. शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. जब भालू ने हमला किया उस समय गुरुजी स्कूल जा रहे थे.

bear attack
bear attack

By

Published : Sep 27, 2021, 1:53 PM IST

थराली:क्षेत्र में भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है. ताजा मामला थराली विकासखंड की सोल घाटी का है. सोल घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग पर आज सुबह भालू ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया. शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. बमुश्किल शिक्षक ने अपने आप को भालू से बचाया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच घायल को 108 की मदद से सीएचसी थराली पहुंचाया. डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गुपटारा में तैनात शिक्षक भीम सिंह रावत सुबह विद्यालय जाने के लिए डुंगरी से गुपटारा की ओर पैदल मार्ग से जा रहे था. तभी अचानक फुलगाना तोक के समीप निर्जन स्थान पर भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस बीच काफी जद्दोजहद के बाद शिक्षक भीम सिंह रावत ने भालू से खुद को छुड़ाया. घायल को देख आस पास के लोगों ने उन्हें 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि, इसी माह में यह भालू के हमले का सोल क्षेत्र से ये दूसरा मामला है.

गुरुजी पर भालू ने किया हमला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि भालू के हमले में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में लाया गया था. जहां पर घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल के सिर, आंख और हाथ पर काफी चोटें आई हैं.

पढ़ें:देहरादून: बीमा रिकवरी के नाम पर वकील ने की लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

वन विभाग के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि भालू के हमले की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात घायल शिक्षक का हालचाल जाना एवं उचित मुआवजा देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details