चमोली:गोपेश्वर थाना क्षेत्र में स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक घटना दो अक्टूबर की बताई जा रही है. छात्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया था. क्रॉस कंट्री दौड़ खत्म होने के बाद आरोपी शिक्षक ने दो छात्राओं को फावड़ा पकड़ा कर होटल में रखने को कहा था. छात्राओं के पीछे-पीछे आरोपी शिक्षक भी होटल में पहुंच गया, जहां उसने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की कोशिश की. हालांकि दोनों छात्राएं वहां से बचकर बाहर भाग गईं. छात्राओं ने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने छात्राओं के साथ मिलकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया.