उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी, ड्राइवर समेत दो लोग लापता - चमोली मठ-बेमरु मोटर मार्ग पर सड़क हादसा

चमोली में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. मठ-बेमरु मोटर मार्ग पर बेमरु गांव के पास टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई. टाटा सूमो का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति लापता बताया जा रहे है.

Tata Sumo fell into a ditch
चमोली में वाहन खाई में गिरी

By

Published : Nov 22, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 8:13 AM IST

चमोली: दशोली ब्लॉक में मठ-बेमरु मोटर मार्ग पर बेमरु गांव के पास टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई. घटना रविवार देर रात की है. टाटा सूमो में ड्राइवर दो लोग सवार थे, जो इस हादसे के बाद से लापता है. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और टाटा सूमो में सवार दोनों लोगों की तलाश में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक टाटा सूमो का चालक मठ गांव से बारात छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी बेमुरू गांव के पास टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, जिस स्थान से वाहन खाई में गिरा है, वहां खाई बहुत गहरी है.

पढ़ें:शादी के बहाने RSS ने तैयार किया चुनावी खाका, वरिष्ठ नेताओं ने लिया फीडबैक

स्थानीय लोगों के मुताबिक वे वाहन की तलाश में काफी नीचे तक गए थे, लेकिन वाहन का कुछ पता नहीं चला है. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना स्थनीय प्रशासन को दी.

Last Updated : Nov 22, 2021, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details