चमोली: दशोली ब्लॉक में मठ-बेमरु मोटर मार्ग पर बेमरु गांव के पास टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई. घटना रविवार देर रात की है. टाटा सूमो में ड्राइवर दो लोग सवार थे, जो इस हादसे के बाद से लापता है. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और टाटा सूमो में सवार दोनों लोगों की तलाश में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक टाटा सूमो का चालक मठ गांव से बारात छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी बेमुरू गांव के पास टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, जिस स्थान से वाहन खाई में गिरा है, वहां खाई बहुत गहरी है.