चमोली: ज्योतिष्पीठ हिमालय जोशीमठ व शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को निंदा पत्र भेजा है. उन्होंने जूना अखाड़े के संत कल्पवृक्ष गिरी व सुशीलगिरी सहित ड्राइवर की महाराष्ट्र के जिला पालघर थाना कासा के गढ़ चिंचले गांव में 200 लोगों की भीड़ द्वारा पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडों से की गई निर्मम हत्या की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी कृत्य बताया है.
साधुओं की हत्या पर स्वरूपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भेजा निंदा पत्र पढ़े-सीएम बोले- मानवीय और व्यवहारिक आधार पर सुविधा उपलब्ध कराएं DM
बता दें, साधुओं की हत्या के कुकृत्य को उन्होंने भारतीय संस्कृति व हिन्दू समाज के लिए इस घटना को विचारणीय बताते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है.
संतो की निर्मम हत्या पर स्वरूपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भेजा निंदा पत्र उन्होंने पत्र के जरिए महाराष्ट्र के सीएम को चेताया है कि दोषियों पर त्वरित कार्यवाई होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो.