चमोली: भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों और वीर नारियों के सम्मान में भारतीय सेना की ओर से स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा पूरे देश में एक साल तक चलेगी. जहां-जहां यात्रा जायेगी, उन जगहों पर वीर नारियों, शहीदों और भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. आज स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा भारत-चीन सीमा पर स्थित आर्मी कैंप जोशीमठ पहुंची. जहां इसका भव्य स्वागत किया गया.
स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा के जोशीमठ पहुंचते ही भारतीय सेनाओं ने भारत माता की जय नारे भी लगाए. साथ ही मशाल का आर्मी बैंड के द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया. ये यात्रा 16 दिसंबर 2020 से शुरू हुई थी, जो कि 16 दिसंबर 2021 तक चलेगी.