उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाही शादी: आशीर्वाद लेने बदरीनाथ पहुंचा गुप्ता बंधु का परिवार, फूलों से हुई विशेष सजावट - औली

शादी के बाद आज सूर्यकांत अपनी पत्नी कृतिका अपने परिजनों सहित बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बदरी विशाल भगवान की पूजा-अर्चना की. इस दौरान बदरीनाथ धाम को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया.

फूलों से सजा बदरीनाथ धाम

By

Published : Jun 21, 2019, 8:02 PM IST

चमोली: औली में अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका के साथ सम्पन्न हुई. जिसके बाद शुक्रवार को नवविवाहित जोड़े ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये. दर्शन के बाद सूर्यकांत और कृतिका हेलीकाप्टर से वापस जोशीमठ पहुंचे. इस मौके पर बदरीनाथ मंदिर को बेशकीमती फूलों से सजाया गया था.

पढ़ें-शाही शादी: सफेद घोड़े पर सवार होकर कृतिका को लेने पहुंचे सूर्यकांत, 101 पंडितों ने संपन्न करवाई रस्में

शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत अपनी पत्नी कृतिका के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां नवविवाहित दंपति का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सूर्यकांत और कृतिका ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की. मंदिर समिति द्वारा नवविवाहित दंपति को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया गया. इस मौके पर नवविवाहित जोड़े के साथ आचार्य बालकृष्ण और स्वामी चिदानंद सरस्वती भी मौजूद रहे.

बता दें कि गुप्ता बन्धुओं ने साल 2018 में बदरीनाथ धाम के सिंहद्वार की छत पर सोने की परत चढ़वाई थी. इस मौके पर गुप्ता बन्धुओं द्वारा बदरीनाथ धाम में महामंडलेश्वर अवधीशानंद की भागवत कथा भी आयोजित करवाई गई थी. इस मौके पर बदरीनाथ मंदिर को रंग-बिरंगे बेशकीमती फूलों से सजाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details