उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर पेट्रोल पंप पर 6 दिनों से आपूर्ति ठप, लोग को लगाना पड़ रहा 30 KM तक चक्कर - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सर्वर में खराबी

गोपेश्वर पेट्रोल पंप पर पिछले 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति ठप है. पेट्रोल पंप के प्रबंधक संतोष गुसाईं ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सर्वर में खराबी के कारण आपूर्ति ठप है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को 30 किलोमीटर दूर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए जाना पड़ रहा है.

Gopeshwar petrol pump in chamoli
गोपेश्वर पेट्रोल पंप पर 6 दिनों से आपूर्ति ठप

By

Published : Jan 15, 2022, 7:22 PM IST

चमोली: गोपेश्वर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सर्वर में खराबी आने से पिछले 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति ठप है. अचानक पेट्रोल पंप में आई खराबी के चलते वाहन चालकों को अब पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति के लिए क्षेत्रपाल, पीपलकोटी, सोनला पेट्रोल पंपो की दौड़ लगानी पड़ रही है.

गोपेश्वर में पेट्रोल की आपूर्ति के लिए जीएमवीएन की ओर से पंप का संचालन किया जा रहा है, लेकिन बीते सोमवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सर्वर में आई खराबी से पंप का संचालन ठप हो गया था. शुक्रवार को भी नगर क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति बाधित रही. ऐसे में वाहनों को पेट्रोल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी सौड़ गांव में लकड़ी के भवन में लगी आग, तीन परिवार हुए बेघर

वहीं, गोपेश्वर पेट्रोल पंप के प्रबंधक संतोष गुसाईं ने कहा कि सर्वर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए कर्मचारियों को देहरादून भेजा गया है. वहीं, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है. जल्द ही सर्वर का सुधारीकरण कर पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details