थराली :बर्फबारी के बाद खिली धूप और नीले आसमान के नीचे सफेद चादर ओढ़े प्रकृति का सुंदर नजारा देवभूमि में देखने को मिला. प्रकृति की गोद में समाया यह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं. हम बात कर रहे हैं चमोली के दूरस्थ क्षेत्रों कल रात हुई बर्फबारी की. वहीं, इस ताजा बर्फबारी का स्वागत सुबह सुनहरी धूप ने किया. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ सुनहरी धूप में अलग ही छटा बिखेरकर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-ड्यूटी के साथ पुलिसकर्मी यूं ले रहे बर्फबारी का मजा, पहाड़ी डांस का VIDEO VIRAL
बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश बर्फबारी और बर्फीली हवाओं ने जहां कंपकपाती ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. वहीं, बर्फ से लदे सुंदर पहाड़ों में प्रकृति की अनुपम छटा का आनंद लेने सैलानी दूराज से यहां पहुंचने लगे हैं. सुबह से ही थराली के ग्वालदम, तलवाड़ी, लोहाजंग, मुन्दोली और वाण में लगातार पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.