चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस लाइन के पास रोड के किनारे खड़े एक वाहन में अचानक आग लग गई. जिससे आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर थोड़ी देर के लिए लंबा जाम लग गया.
इस मामले में गोपेश्वर थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति वाहन के पास आग जलाकर हाथ सेंक रहा था. जिसके बाद वो वहां से उठकर चला गया. ऐसे में आग ने पास में खड़े वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.