उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े वाहन में लगी आग, टला बड़ा हादसा

पुलिस लाइन के पास खड़े एक वाहन में अचानक आग लग गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

chamoli
वाहन में लगी आग

By

Published : Jan 5, 2020, 3:53 PM IST

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस लाइन के पास रोड के किनारे खड़े एक वाहन में अचानक आग लग गई. जिससे आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर थोड़ी देर के लिए लंबा जाम लग गया.

सड़क किनारे खड़े वाहन में लगी आग.

इस मामले में गोपेश्वर थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति वाहन के पास आग जलाकर हाथ सेंक रहा था. जिसके बाद वो वहां से उठकर चला गया. ऐसे में आग ने पास में खड़े वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वारः जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी होगा नोटिस

वहीं, व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित का कहना है कि फायर सर्विस और पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर वाहन में लगी आग पर काबू पा लिया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details