गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आगाज हो गया है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत हुई. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
ETV BHARAT से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा जो बजट पेश होगा वो जनता के अनुरूप होगा. बजट महिलाओं, किसानों, युवाओं के हितों की रक्षा करने वाला होगा. साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जल्द ही प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना शुरू की जाएगी. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फसल बीमा योजना के मानकों में बदलाव भी किया जाएगा, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को सही से इस योजना का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें:बजट 2020: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का बवाल, कहा- इससे अच्छा होता है बीडीसी का डाक्यूमेंट