उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र: ETV BHARAT को मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कैसा होगा त्रिवेंद्र सरकार का बजट - Subodh Uniya

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विपक्ष सदन की मर्यादा का पालन नहीं कर रहा है.

Budget
जनता के अनुरूप होगा बजट- सुबोध उनियाल

By

Published : Mar 3, 2020, 4:42 PM IST

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आगाज हो गया है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत हुई. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

ETV BHARAT से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा जो बजट पेश होगा वो जनता के अनुरूप होगा. बजट महिलाओं, किसानों, युवाओं के हितों की रक्षा करने वाला होगा. साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जल्द ही प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना शुरू की जाएगी. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फसल बीमा योजना के मानकों में बदलाव भी किया जाएगा, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को सही से इस योजना का लाभ मिल सके.

जनता के अनुरूप होगा बजट- सुबोध उनियाल

ये भी पढ़ें:बजट 2020: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का बवाल, कहा- इससे अच्छा होता है बीडीसी का डाक्यूमेंट

कृषि मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष में सरकार के होने वाले कार्यक्रम पर एक दस्तावेज होता है, जिसे राज्यपाल पढ़तीं हैं. राज्यपाल के अभिभाषण को सत्ता और विपक्ष दोनों सुनते हैं. ऐसे में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष को हंगामा नहीं करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: गैरसैंण:राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू, विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

गैरसैंण को राजधानी बनने को लेकर यूकेडी के प्रदर्शन के सवाल पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यूकेडी को जनता ठुकरा चुकी है. ऐसे में यूकेडी के मुद्दे महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन गैरसैंण को सम्मान दिया गया है. यही वजह है कि गैरसैंण में विधानसभा भवन तैयार है, जहां कैबिनेट हो रही है. त्रिवेंद्र सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण का सम्मान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details