चमोली:कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल और कॉलेज फिलहाल बंद किये गए हैं. ऐसे में छात्रों की भविष्य को देखते हुए सरकार और शिक्षा विभाग ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर जोर दे रहा है. लेकिन, उत्तराखंड के कई गांव आज भी संचार सेवा से वंचित है. ऐसी ही एक घाटी चमोली जनपद के दशोली विकासखंड की निजमुला घाटी है. इस घाटी में आधे दर्जन से अधिक गांव हैं. लेकिन, डिजिटल इंडिया के इस दौर में आज भी इस घाटी के गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच सका है. जिससे यहां के लोगों को अपने सगे-संबंधियों से मोबाइल पर बात करने के लिए मीलों चलकर संकटधार पर पहुंचना पड़ता है.
दशोली विकासखंड स्थित निजमूला घाटी के दुर्मी, पगना, इराणी और झींझी सहित अन्य गांवों में मोबाइल नेटवर्क न होने से यहां के नैनिहालों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इराणी गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर संकटधार नाम की जगह पर बीएसएनएल के नेटवर्क आते हैं. जहां अभिभावक अपने बच्चों को ले जाकर ऑनलाइन पढ़ाई कराते हैं.