चमोलीःकॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण हटाने और कॉलेज की अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. छात्रों ने एसडीएम चमोली पर आरोप लगाते हुआ कहा है कि उन्होंने सीमांकन का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने अपने वादें के पूरा नहीं किया. ऐसे में अब आंदोलनरत छात्रों ने शनिवार को भूख हड़ताल पर जाने का एलान किया है.
बता दें कि एसडीएम चमोली बुसरा अंसारी ने छात्र प्रतिनिधियों को शुक्रवार से कॉलेज की भूमि का सीमांकन करवाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सुबह 10 बजे तक सीमांकन के लिए तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी कॉलेज में नही पहुंचा. इसी बात से गुस्साएं छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन भवन में अंदर घुसकर तालाबंदी कर दी. इतना ही नहीं छात्रों ने चमोली-गोपेश्वर मोटरमार्ग पर जाम भी लगाया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस के साइन बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक दिया.