चमोली:राज्य में हाल ही में हुईवन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में धांधली को लेकर छात्रों में भारी नाराजगी है. छात्र संगठन परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा परीक्षा रद्द न करने के फैसले का छात्र संगठनों ने कड़ा विरोध किया है. इसी क्रम में एसएफआई और एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका. छात्रों ने सरकार से परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की है.
बता दें कि सूबे में साल 2017 की वन आरक्षी भर्ती परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गयी थी. परीक्षा में हुई अनियमितता के बाद सरकार की ओर से परीक्षा रद्द न करवाने का फैसला लिया गया. छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी अभिषेक सिंह और एसएफआई की राज्य कमेटी सदस्य ज्योति बिष्ट ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किए हैं.