उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः वन आरक्षी परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तरफ से 16 फरवरी को प्रदेश भर में वन आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की बात सामने आने से छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है.

chamoli
पहाड़ी जनपदों में सुलगी वन आरक्षी परीक्षा रद्द कराने की मांग

By

Published : Feb 27, 2020, 11:03 AM IST

चमोली:राज्य में हाल ही में हुईवन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में धांधली को लेकर छात्रों में भारी नाराजगी है. छात्र संगठन परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा परीक्षा रद्द न करने के फैसले का छात्र संगठनों ने कड़ा विरोध किया है. इसी क्रम में एसएफआई और एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका. छात्रों ने सरकार से परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की है.

परीक्षा में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन.

बता दें कि सूबे में साल 2017 की वन आरक्षी भर्ती परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गयी थी. परीक्षा में हुई अनियमितता के बाद सरकार की ओर से परीक्षा रद्द न करवाने का फैसला लिया गया. छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी अभिषेक सिंह और एसएफआई की राज्य कमेटी सदस्य ज्योति बिष्ट ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किए हैं.

ये भी पढ़ें:फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का मामला: UKPSC समीक्षा अधिकारी निकला मास्टर माइंड

पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा यदि सरकार शीघ्र परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं करती है तो छात्र एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details