चमोली: प्रदेश में बदलते मौसम से किसानों की चिंता बढ़ गई है. पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते किसान फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. चमोली के थराली में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश हुई.
मूसलाधार बारिश के चलते थराली- देवाल मोटर मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. तेज बारिश ने लोक निर्माण विभाग के पोल को खोलते हुए सड़कों की बदहाल स्थिति को जाहिर कर दिया. सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों के साथ-साथ दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.