उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ जल प्रलयः अपनों के इंतजार में बेबस बेजुबान, रैणी आपदा में खोया परिवार - Story of dog in Raini village disaster

अपने तो अपने होते हैं, चाहे वो आदमी हो या जानवर. मालिक आपदा में गुम हो गया तो ये वफादार कुतिया भी तब से गुमसुम है.

story-of-dog-in-raini-village-disaster
अपनों के इंतजार में बेबस बेजुबान

By

Published : Feb 11, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 2:59 PM IST

चमोली: 7 फरवरी के दिन आये जल सैलाब ने रैणी गांव को फिर से मुहाने पर खड़ा कर दिया है. तकरीबन एक हप्ते का वक्त बीत जाने के बाद भी यहां के लोगों की बेबस आंखें आज भी उस दिन को याद करके खौफजदा हो जाती हैं. टूटे मकान, बह चुके पुल, सड़कें और अपनों को खोने का दर्द इन ग्रामीणों के सीने में अभी भी है. इस भीड़ के कहीं एक कोने में आपदा के पहले दिन से अब तक एक बेजुबान बेबस और गुमसुम है. अपनों के इंतजार में इसकी आंखें टकटकी लगाए टनल और रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार देख रही हैं.

अपनों के इंतजार में बेबस बेजुबान.

अपने तो अपने होते हैं, चाहे वो आदमी हो या जानवर. ऐसे में अपनों को खोने का दर्द हर किसी को तोड़ देता है. इस प्राकृतिक आपदा में अपने मालिक को खो चुका ये वफादार कुत्ता भी गुमसुम है. जब से इसका मालिक नहीं है तब से ये उदास है. इस आपदा में इसने न केवल अपना मालिक खोया है, बल्कि इसके दो बच्चे भी सैलाब में बह गये.

पढ़ें-'ग्राउंड जीरो के हीरो' SDRF कमांडेंट नवनीत भुल्लर EXCLUSIVE, ऐसे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

दरअसल, आपदाग्रस्त क्षेत्र रैणी गांव के पास से ली गई यह तस्वीर एक ऐसे बेजुबान की है. जिसने 7 फरवरी से कुछ भी नहीं खाया है. 7 फरवरी से लेकर आज तक इस कुत्ते ने अपनी जगह भी नहीं छोड़ी है. आपदाग्रस्त इलाकों में इन दिनों राहत सामग्री बांटने वालों का तांता लगा हुआ है. समाजसेवियों द्वारा रैणी गांव में लगे स्टॉलों में बिस्किट, खिचड़ी, पुलाव, दाल-चावल भी जमकर बांटा जा रहा है, लेकिन जैसे ही कोई भी व्यक्ति इस कुतिया को खाने के लिए कुछ भी देता है तो यह मुंह फेर लेती है.

पढ़ें-जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय

रैणी गांव के कुछ युवा बताते हैं कि 7 फरवरी के दिन ऋषिगंगा के उस सैलाब में इस बेजुबान जानवर के बच्चे भी दब गए थे. साथ ही इस आपदा में इस बेजुबान का ख्याल रखने वाले कर्मचारी भी जल तांडव की भेंट चढ़ गए. तब से लेकर अब तक ये कुतिया अपने बच्चों और अपने रहबरों की याद में यहां गुमसुम बैठी है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details