चमोली: किस्मत चमकना इसे ही कहते हैं. गैरसैंण के पास के कस्बे मेहलचौरी के दर्शन सिंह बिष्ट लॉकडाउन में होटल से शेफ की नौकरी छोड़कर गांव आ गए थे. क्रिकेट का शौक है. इन दिनों यूएई में चल रहे IPL को प्रमोट करने के लिए कई इनाम जीतने की प्रतियोगिताएं चल रही हैं. इन्हीं प्रतियोगिताओं में से एक है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली वाली माय 11 सर्किल टीम. दर्शन ने अपने क्रिकेट के शौक को माय 11 सर्किल टीम बनाने में आजमाया.
My11Circle टीम प्रतियोगिता में लिया भाग
BCCI से मान्यता प्राप्त इस एप पर दर्शन सिंह बिष्ट ने भी सौरव गांगुली के मुकाबले अपनी टीम उतार दी. दर्शन की टीम ने सौरव गांगुली की टीम को मात दे दी. मेहलचौरी के इस शेफ ने साप्ताहिक विजेता का खिताब जीत लिया. उन्हें खिताब जीतने पर 1 करोड़ का इनाम मिला.
वीरेंद्र सहवाग की बधाई ने दोगुना किया इनाम का मजा
उनकी खुशी तब दोगुनी हो गई जब धुरंधर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें खिताब जीतने पर बधाई दी. वीरेंद्र सहवाग ने क्रिक बज एप के जरिये दर्शन सिंह बिष्ट को बधाई दी है.
रोचक और हैरान करने वाली है दर्शन की कहानी
दर्शन की कामयाबी की कहानी रोचक होने के साथ-साथ हैरान करने वाली भी है. दर्शन सिंह बिष्ट लॉकडाउन से पहले जयपुर के एक होटल में शेफ थे. सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक कोरोना संक्रमण फैलने लगा. कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन में नौकरी छूट गई. कोई रास्ता नहीं दिखा तो अप्रैल के महीने में अपने गांव लौट आए.
ये भी पढ़ें: आज नहीं चुकाया बिल तो यूपी सिंचाई विभाग की बत्ती होगी गुल
रोजी-रोटी के लिए मोबाइल रिपेयरिंग सीखी
जयपुर से लौटने के बाद कोई रोजगार नहीं था. रोजी-रोटी चलाने के लिए कुछ काम करने की सोची. गांव के पास के बाजार में एक दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखना शुरू किया.
बचपन में सीढ़ीदार खेतों में खेली क्रिकेट
बचपन में दर्शन गांव के सीढ़ीदार खेतों में साथियों के साथ क्रिकेट खेला करते थे. उनके खेलने के अनोखे अंदाज के कारण साथी खिलाड़ी उन्हें 'हैगन' उपनाम से बुलाते थे. इधर IPL शुरू हुआ तो क्रिकेट के शौकीन दर्शन भी चाव से देखने लगे.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में अब बेटियों को भी मिलेगा दाखिला
My11Circle में सौरव गांगुली को हराया
BCCI के चेयरमैन सौरव गांगुली के संयोजन में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट एप my11circle से दर्शन जुड़ गए. दर्शन ने IPL की ऐसी टीम बनाई जिसने भारत के पूर्व कप्तान और BCCI के चेयरमैन की टीम को ही हरा दिया.
दर्शन को एक करोड़ में से ₹ 70 लाख मिलेंगे
प्रतियोगिता जीतने पर दर्शन सिंह बिष्ट बहुत खुश हैं. प्रतियोगिता में 1 करोड़ का इनाम है. हालांकि दर्शन को टैक्स काटकर 70 लाख रुपए मिलेंगे. 20 लाख रुपए उन्हें मिल चुके हैं. अब 50 लाख रुपए उन्हें और मिलने हैं.
ये भी पढ़ें: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पहली बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक
उभरते खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं दर्शन
दर्शन का दिल भी बहुत बड़ा है. रिटायर्ड फौजी के इस बेटे का सपना स्थानीय खिलाड़ियों को मदद करके आगे बढ़ाना है. वो इलाके के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण दिलाना चाहते हैं. दर्शन की शादी हो चुकी है. वो अपने घर में तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं और उनकी उम्र अभी 28 साल है.
दर्शन ने अपनी क्रिकेट टीम इस तरह बनाई...
मार्कस स्टोइनिस (कप्तान)
मयंक अग्रवाल (उप कप्तान)