उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में CM धामी ने की विभिन्न योजनाओं की घोषणा, बोले- रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां - Chamoli CM Dhami

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. चमोली में बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 24 हजार पदों पर जल्द भर्तियां होंगी.

चमोली पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत.
चमोली पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत.

By

Published : Oct 10, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 7:14 PM IST

चमोली:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हमेशा युवाओं के साथ खड़े रहे हैं. सीएम धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए आगे आकर कार्य कर रही है.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए 24 हजार रिक्त पदों में भर्तियां निकाल रही है. 15 अगस्त से यह प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही सरकार ने समूह 'ग' और 'घ' में सरकारी नौकरियों में एक साल आयु सीमा में छूट दी गई है.सीएम धामी ने कहा कि सरकारी नौकरियों के आवेदन शुल्क में भी छूट दी गई है.

महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए 119 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. साथ ही 5 लाख रुपये तक ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है और 6 माह का ऋण माफ है. सीएम ने कहा कि कोरोना से प्रभावित हुए वाहन चालकों और व्यवसायियों को महामारी में हुए नुकसान से उबारने के लिए 200 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है.

सीएम धामी का चमोली दौरा

स्वस्थ उत्तराखंड योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जिम खोला जाएगा, जिसका जल्द शासनादेश निकाला जाएगा. इसके साथ ही सरकार आयोग की मेन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए देगी.

पढ़ें-CM धामी का ये अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा! जवानों के लिए गाया ये पहाड़ी गाना

मुख्यमंत्री धामी ने कहा चारधाम यात्रा से लाखों लोगों के परिवार की आजीविका चलती है. यात्रा शुरू होने से लोगो में काफी उत्साह है. उन्होने जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को सरलता से निस्तारण करने को कहा. बदरीनाथ मास्टर प्लान को लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया और कहा जितने काम आज हो रहे हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए.

सीएम ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन, ऑलवेदर रोड का जिक्र करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाली महिलाओं को 5 लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण सरकार दे रही है. प्रधानों को मानदेय को बढ़ाकर 3500 किये जाने को शासनादेश करने वाले हैं.

इस दौरान उन्होंने गोपेश्वर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका माधुरी और हिमालय का पर्यावरणीय इतिहास एवं राष्ट्रीय सुरक्षा का विमोचन किया. जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जनहित की प्रमुख घोषणाएं भी की. विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के विकासखण्ड कर्णप्रयाग में रामबोरी से ग्राम सेम तक मोटर मार्ग (लम्बाई 2.85 किमी0) का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही चमोली जनपद के लिए अनकों घोषणाएं की. सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य योजना के तहत निःशुक 207 जांचें सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क होंगी. उन्होंने आगे कहा कि जिन भी कार्यों पर घोषणा होगी, उनका तत्काल शासनादेश भी होगा.

सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर:सीएम धामी के गोपेश्वर पहुंचने परक्रीड़ा मैदान में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यसमिति का किया शुभारंभ किया. इसके साथ ही युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सम्मानित किया.

Last Updated : Oct 10, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details