थराली:राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कर्णप्रयाग से भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
वहीं, चमोली दौरे पर पहुंचे राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि गांव-गांव जाकर पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही उनकी आवाज को बुलंद करेंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गई और लोकसभा चुनाव में जनता को साथ लेकर कांग्रेस की वापसी के लिए एकजुट होने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि कृषि बिल जैसे मुद्दे में विपक्ष की आवाज दबाई गई, जो कि सरासर अन्याय है.
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने BJP पर साधा निशाना. ये भी पढ़ें:प्रदेश प्रभारी ने उत्तराखंड कांग्रेस को दी धार, संगठन को दिए टिप्स
उन्होंने कहा कि प्रदेश के श्रमिकों को और इनके कानून को कमजोर किया गया है. पर्यावरण सूचना और प्रभाव आकलन सूचना जैसे बड़े प्रोजेक्ट में जनता की राय ली जानी चाहिए थी. लेकिन जनता को ही नजर अंदाज किया जा रहा है. देहरादून में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 10 हजार पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जाएगा. उन्होंने पहाड़ों में निवास करने वाले 50 प्रतिशत लोगों को रेलवे में नौकर दिए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें:हरक की नाराजगी पर हरदा का कटाक्ष, कहा- असहज और अस्थिर महसूस कर रही सरकार
वहीं,मोहित उनियाल का कहना है कि मौजूदा वक्त में संचार क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके कारण दूर-दराज के इलाकों और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या लगातार बनी हुई है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. लेकिन सरकार को आम जनता से कोई भी सरोकार नहीं है. इसका जवाब, जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी.