उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली दौरे पर ऋतू खंडूड़ूी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की गिनाईं उपलब्धियां - ऋतु खंडुड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बदलने से विकास की गति नहीं रुकी है. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा का भी यह प्रयास रहेगा कि पठन-पाठन में भी गढ़वाली भाषा को दर्जा दिया जाएगा.

chamoli
चमोली

By

Published : Nov 11, 2021, 9:52 PM IST

चमोलीः2022 विधानसभा चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने को लेकर गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडुड़ी ने चमोली के गोपेश्वर के में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी महिला मोर्चा ने आगामी विस चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का संकल्प लिया है.

पत्रकार वार्ता के दौरान ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि सरकार ने जनता के लिए विभिन्न मुद्दों पर कार्य किया है. घस्यारी योजनाओं से महिलाओं का जीवन सरल बना है. महिलाओं के लिए सशक्त योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक कोई भी कोरी घोषणा नहीं की है.

चमोली दौरे पर ऋतू खंडूड़ूी

सरकार द्वारा की गई प्रत्येक घोषणा पर कार्य हो रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रदेश सरकार ने जमीनी स्तर पर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि परिसीमन क्षेत्र के आधार पर होना चाहिए, न कि जनसंख्या के आधार पर. तीनों मुख्यमत्री के द्वारा युद्ध स्तर पर विकास कार्य किया गया है.

ये भी पढ़ेंः CM धामी की जुबानी 'राजतिलक' की कहानी, ना फोन, ना कोई जानकारी, अचानक बनाया मुख्यमंत्री

ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री के बदलने से विकास की गति नहीं रुकी है. प्रदेश अध्यक्ष ने माना कि रसोई सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है, पर जल्द ही सरकार द्वारा कोशिश रहेगी कि बढ़ते दामों को कम किया जाए.

उन्होंने कहा कि आज का युवा पीढ़ी अपना घर, गांव, बोली भाषा, संस्कृति की ओर वापस आ रहा है. उन्होंने बताया कि सतपाल महाराज की ओर से संसद में गढ़वाली भाषा को दर्जा देने के लिए उठाया था. महिला मोर्चा का भी यह प्रयास रहेगा कि पठन पाठन में भी गढ़वाली भाषा को दर्जा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details