चमोलीः2022 विधानसभा चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने को लेकर गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडुड़ी ने चमोली के गोपेश्वर के में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी महिला मोर्चा ने आगामी विस चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का संकल्प लिया है.
पत्रकार वार्ता के दौरान ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि सरकार ने जनता के लिए विभिन्न मुद्दों पर कार्य किया है. घस्यारी योजनाओं से महिलाओं का जीवन सरल बना है. महिलाओं के लिए सशक्त योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक कोई भी कोरी घोषणा नहीं की है.
सरकार द्वारा की गई प्रत्येक घोषणा पर कार्य हो रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रदेश सरकार ने जमीनी स्तर पर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि परिसीमन क्षेत्र के आधार पर होना चाहिए, न कि जनसंख्या के आधार पर. तीनों मुख्यमत्री के द्वारा युद्ध स्तर पर विकास कार्य किया गया है.