चमोली:देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए चमोली में जगह-जगह नगर पालिका और फायर ब्रिगेड के वाहनों की मदद से बाजारों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
बता दें कि जपनद में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला अस्पताल गोपेश्वर में तैनात स्टाफ नर्सों ने एक प्रकार का सुरक्षा कवच भी तैयार किया है. इसको चेहरे पर पहनने के बाद पूरे चेहरे को ढका जा सकता है और मरीजों के पास जाते वक्त काफी हद तक कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकता है.