उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर में छिड़का सैनिटाइजर, नर्सों ने बनाया 'कोरोना सुरक्षा कवच' - मरीज के पास जाना होगा सहज

उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 40 हो गई है. ऐसे में हर जिले में राहत बचाव कार्य जारी है. जिला अस्पताल गोपेश्वर में तैनात स्टाफ नर्सों ने एक प्रकार का सुरक्षा कवच भी तैयार किया है. इसे पहनने के बाद मरीजों के पास जाया जा सकता है.

chamoli news
चमोली के बाजार किए गए सेनिटाइज.

By

Published : Apr 18, 2020, 10:53 AM IST

चमोली:देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए चमोली में जगह-जगह नगर पालिका और फायर ब्रिगेड के वाहनों की मदद से बाजारों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

चमोली के बाजार किए गए सेनिटाइज.

बता दें कि जपनद में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला अस्पताल गोपेश्वर में तैनात स्टाफ नर्सों ने एक प्रकार का सुरक्षा कवच भी तैयार किया है. इसको चेहरे पर पहनने के बाद पूरे चेहरे को ढका जा सकता है और मरीजों के पास जाते वक्त काफी हद तक कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मिसाल:बेटी की शादी रोककर सफाई कर्मी ने निभाया फर्ज, जरूरतमंदों तक पहुंचायी मदद

जिला अस्पताल गोपेश्वर में तैनात नर्सेज स्टाफ की ओर से खुद अपने संशाधनों से यह कवच तैयार किया गया है. इसको बड़ी आसानी से हेयर बैंड और पतली पॉलिथीन की मदद से तैयार किया गया है. इससे मुंह-नाक के साथ-साथ आंखों का भी बचाव हो सकता है. नर्सेज स्टाफ के लिए यह काफी फायदेमंद भी है, क्योंकि उन्हें बार-बार मरीजों के पास भी जाना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details