चमोली:श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैंपस में छात्रों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें दो दिनों के अंदर पूरी नहीं होती हैं तो वे आमरण अनशन शुरू करेंगे.
मांगों को लेकर धरने पर उतरे छात्र सोमवार को छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन के लिए धरना शुरू कर दिया है. आंदोलनकारी छात्रों ने मांगें पूरी ना होने तक प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया है.
प्रमुख मांगें
- महाविद्यालय के इर्द-गिर्द हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए.
- महाविद्यालय परिसर में श्री देव सुमन का कैंपस कार्यालय संचालित किया जाए
- गृह विज्ञान की कक्षाएं संचालित हों.
- महाविद्यालय परिसर से गुजर रहे आम रास्ते को बंद किया जाए.
छात्रों ने निर्णय लिया है कि यदि दो दिनों के भीतर मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो बुधवार से परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा.
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि गोपेश्वर डिग्री कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. जबकि कॉलेज परिसर के बीच से गुजरने वाले रास्ते को बंद किये जाने के बाद से वहां आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. जिस कारण रास्ते को बंद करना संभव नहीं है. हालांकि कॉलेज के आसपास किये गए नए अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाया जाएगा.