चमोलीःचमोली के मंडल घाटी के खल्ला गांव स्थित संतान दायिनी मां अनुसूया के प्राचीन मंदिर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर विशेष पूजाएं आयोजित हुई. रविवार को खल्ला गांव में मां अनुसूया रथ डोली प्रांगण में भक्तों ने मां अनुसूया के साथ ही 3 देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि आज ही के दिन संतान दायिनी माता अनुसूया ने त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश को बालक के रूप में अन्नप्राशन करवाया था. आज भी ग्रामीण इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं.
इस दौरान भक्तों ने मां अनुसूया व तीनों देवों को नए अनाज का भोग लगाया और ककड़ी, मुंगरी (मक्का), घी, दूध अर्पित किया. समस्त भक्तों को प्रसाद के रूप में हरियाली वितरित की गई. धार्मिक अनुष्ठान में ध्याणियों (विवाहित बेटी) व कन्याओं को भोजन कराया गया. मंदिर में पहुंचे भक्तों ने माता अनुसूया से सुख-समृद्घि की मनोकामना की.