चमोली:चार दिवसीय भ्रमण के दौरान आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जोशीमठ स्थित विश्वप्रशिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली का भ्रमण किया. विधानसभा अध्यक्ष ने औली पहुंचकर बर्फ में चलने का आनंद लिया. इस दौरान अग्रवाल ने औली पहुंचे पर्यटकों द्वारा जगह-जगह पर फेंके प्लास्टिक एवं कूड़े को उठाकर खुद डस्टबिन में डाला और पर्यटकों को पर्यावरण का संदेश दिया.
विश्वप्रसिद्ध औली में विधानसभा अध्यक्ष का श्रमदान, कूड़ा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश - औली लेटेस्ट न्यूज
जब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को विश्वप्रसिद्ध औली में गंदगी दिखी तो वे खुद ही कूड़े को एकत्र कर डस्टबिन में डालने लगे.
![विश्वप्रसिद्ध औली में विधानसभा अध्यक्ष का श्रमदान, कूड़ा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश chamoli news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10378774-568-10378774-1611587817405.jpg)
chamoli news
विश्वप्रसिद्ध औली में विधानसभा अध्यक्ष का श्रमदान
पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार को दिए तीन सुझाव
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने औली आए हुए पर्यटकों से आह्वान किया कि औली में पर्यटन एवं सुंदरता का लुफ्त उठाए. परंतु प्रकृति को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु कूड़ा करकट को निर्धारित स्थान पर ही फेंके. इस दौरान विधानसभा अध्य्क्ष के साथ साथ निजी स्टाफ ने जगह-जगह पड़े प्लास्टिक को उठाकर डस्टबिन में डाला. जिसे देखकर पर्यटकों ने भी सबक लेते हुए प्लास्टिक कचरे डस्टबिन में डाला.