चमोली:जनपद में बदरीनाथ और सिखों का पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब स्थित है, जिनके कपाट खुलने में कुछ ही महीनों को समय शेष है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी अपनी टीम के साथ पैदल ही बदरीनाथ धाम पहुंचीं और बदरीनाथ मंदिर में तैनात जवानों का हालचाल जाना.
इस दौरान श्वेता चौबे ने बाजपुर चाड़ा, चमोली चाड़ा, बिरही बैंड चाड़ा एवं हेलंग के करीब आकस्मिक आवश्यकता अनुसार वन-वे के लिए निर्देशित किया. साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग एवं मारवाड़ी से बदरीनाथ के मध्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं.
दुर्घटना संभावित क्षेत्र:बाजपुर चाड़ा, चमोली चाडा, बिरही बैं चाड़ा, हेलंग, गुलाबकोटी, जोशीमठ बाइपास, मारवाड़ी से बलदोड़ा.
आपदाग्रस्त दुर्घटना संभावित क्षेत्र:क्षेत्रपाल स्लाइडिंग जोन, पागल नाला, गुलाबकोटी, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन.