उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइकिल से सतोपंथ पहुंचने वाले पहले राइडर बने सोमेश पंवार

सोमेश पंवार ने बदरीनाथ से सतोपंत तक सफर साइकिल से पूरा किया.

somesh-panwar-became-the-first-rider-to-reach-satopant-by-cycle
साइकिल से सतोपंथ पहुंचने वाले पहले राइडर बने सोमेश पंवार

By

Published : Jul 1, 2021, 8:06 PM IST

चमोली: पांडुकेश्वर के रहने वाले सोमेश पंवार(somesh panwar) ने साइकिल से बदरीनाथ धाम के पास स्थित समुद्र तल से 4600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सतोपंथ सरोवर(Satopant Sarovar) तक का सफर पूरा किया है. इस सफर को साइकिल से तय करने वाले सोमेश पहले व्यक्ति हैं.

पगडंडियों और ग्लेशियरों से भरे रास्तों के बीच साहसिक और रोमांच से भरा सफर सोमेश ने पांच दिन में पूरा किया है. गुरुवार को सोमेश अपनी सतोपंथ की यात्रा कर बदरीनाथ वापस लौट आये हैं. सोमेश ने पिछले साल देश के अंतिम गांव माणा से कन्याकुमारी तक 4035 किलोमीटर की कठिन यात्रा भी साइकिल से पूरी की थी.

साइकिल से सतोपंथ पहुंचने वाले पहले राइडर बने सोमेश पंवार

पढ़ें-बीजेपी हाईकमान के सामने 'पेशी'! CM तीरथ का देहरादून वापसी रद्द

सतोपंथ जैसे दुर्गम क्षेत्र में साइकिल से पहुंचने वाले सोमेश पहले व्यक्ति बन गये हैं. सोमेश ने ये सफर पांच दिन में 50 किलोमीटर की दूरी तय कर पूरा किया. सोमेश पंवार का कहना है कि ये उनके जीवन की सबसे रोमांचित और साहसिक यात्रा थी. सोमेश ने बताया कि वे सतोपंथ तक खतरनाक रास्ते, तीखी ढलान, नाक की सीध की चढ़ाई, बड़े-बड़े बोल्डरों के ऊपर से होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान सोमेश ने स्वच्छ हिमालय का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details