उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः गैस सिलेंडर वितरक ने युवकों पर लगाया कैश लूटने का आरोप - Corona warriors

कोरोना महामारी के बीच रसोई की बुनियादी जरूरत गैस सिलेंडर को गांव-गांव तक पहुंचाने वाले वॉरियर्स के साथ कुछ युवकों ने आदिबद्री तहसील के अंतर्गत आली मज्याडी गांव में बदतमीजी की है.

Chamoli
गैस वितरक ने युवकों पर लगाया कैश लूटने का आरोप

By

Published : May 7, 2020, 8:38 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:46 PM IST

चमोली: कोरोना वॉरियर्स को जहां एक तरफ पूरा देश सम्मान दे रहा है. वहीं, दूसरी ओर इस महामारी के बीच रसोई की बुनियादी जरूरत गैस सिलेंडर को गांव-गांव तक पहुंचाने वाले वॉरियर्स के साथ कुछ युवकों ने आदिबद्री तहसील के अंतर्गत आली मज्याडी गांव में बदतमीजी की. गैस वितरक ने युवकों पर कैश लूटने का भी आरोप लगाया है.

युवकों पर कैश लुटने का आरोप.

जानकारी के मुताबिक, गैस सिलेंडर डिलीवरी का ट्रक नौटी होते हुए कांसुवा गांव की ओर आ रहा था, जहां नशे में धुत बड़ेथ गांव के कुछ युवकों ने ट्रक को रोक कर ड्राइवर और अन्य लोगों के साथ बदसलूकी की और बगैर किसी कारण के घंटे भर तक ट्रक को रोके रखा. इसी बीच मज्याडी गांव के कुछ युवकों ने बीच बचाव किया और किसी तरह सिलेंडर से ट्रक को उनके चंगुल से छुड़ाया.

पढ़े-हरीश रावत ने गुरुग्राम प्रशासन और ESI हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, वितरक राजपाल सिंह नेगी ने बताया कि युवक सडक़ पर शराब के नशे में धुत थे और बीच सड़क पर अपनी कार खड़ी कर आने जाने वाले वाहनों में सवार लोगों को परेशान कर रहे थे. उन्होंने ट्रक को रोका और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की, जब विरोध किया गया तो युवकों ने बदतमीजी की और कैश लूटने के साथ ही बिल बुक को भी फाड़ दिया, इसकी सूचना गैस एजेंसी और तहसील कर्णप्रयाग को दे दी गई है.

पढे-छोटे उद्योगों को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में एसडीएम गैरसैंण कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, हो सकता है कि तहसीलदार के पास मामलें की तहरीर आई हो. घटना की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details