चमोली: कोरोना वॉरियर्स को जहां एक तरफ पूरा देश सम्मान दे रहा है. वहीं, दूसरी ओर इस महामारी के बीच रसोई की बुनियादी जरूरत गैस सिलेंडर को गांव-गांव तक पहुंचाने वाले वॉरियर्स के साथ कुछ युवकों ने आदिबद्री तहसील के अंतर्गत आली मज्याडी गांव में बदतमीजी की. गैस वितरक ने युवकों पर कैश लूटने का भी आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, गैस सिलेंडर डिलीवरी का ट्रक नौटी होते हुए कांसुवा गांव की ओर आ रहा था, जहां नशे में धुत बड़ेथ गांव के कुछ युवकों ने ट्रक को रोक कर ड्राइवर और अन्य लोगों के साथ बदसलूकी की और बगैर किसी कारण के घंटे भर तक ट्रक को रोके रखा. इसी बीच मज्याडी गांव के कुछ युवकों ने बीच बचाव किया और किसी तरह सिलेंडर से ट्रक को उनके चंगुल से छुड़ाया.
पढ़े-हरीश रावत ने गुरुग्राम प्रशासन और ESI हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप