उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमवीरों ने 10200 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा, ITBP कमांडेंट ने किया ध्वजारोहण

उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवानों में अपना पराक्रम दिखाया. इसके साथ ही चमोली स्थित औली में जवानों 10200 फीट पर तिरंगा को फहराया.

chamoli
हिमवीरों ने 10200 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 2:58 PM IST

हल्द्वानी/ चमोली: प्रदेश में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लालकुआं के 34वीं वाहिनी भारत-तिब्बत पुलिस यानी आइटीबीपी कैंप में कमांडेंट मुकेश यादव ने झंडारोहण किया. इसके साथ ही कमांडेंट ने आईटीबीपी के जवानों की सलामी ली. वहीं, चमोली जिले में स्थित समुद्र तल से 10200 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में आईटीबीपी के हिमवीरों ने तिरंगा फहराया.

हिमवीरों ने 10200 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा

कमांडेंट मुकेश यादव ने जवानों को संबोधित करते हुए 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित भी किया. कमांडेंट ने आइटीबीपी के जवानों की सराहना करते हुए कहा कि आईटीबीपी के जवान हर मौके पर देश सेवा के लिए तत्पर है. हिमवीर जवान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा में भी अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं.

इस दौरान परेड ग्राउंड में हिमवीर जवान देश भक्ति गानों पर जमकर थिरके. साथ ही एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी. इस दौरान परेड ग्राउंड में जवानों ने परेड कर अपने जज्बे को दिखाया. इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ें:देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी

चमोली
वहीं, चमोली जिले में स्थित समुद्र तल से 10200 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में आईटीबीपी के हिमवीरों ने तिरंगा फहराया. पांच से सात फीट की बर्फ और माइनस दो डिग्री के तापमान में पर्वतारोहण एवं स्कीईंग प्रशिक्षण संस्थान आईटीबीपी ने ये कारनामा किया. बता दें कि औली इस समय पूरी तरह बर्फ के आगोश में है. वहीं, पर्वतारोहण एवं स्कीईंग संस्थान औली में आईटीबीपी के जवानों के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं देखने को मिली.

Last Updated : Jan 26, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details