थराली : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन फेज 3 में ग्रीन जोन में बाजार खुलने के बाद बाज़ारों में अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. थराली क्षेत्र के बाज़ारों में दूर दराज क्षेत्रों से लोग खरीदारी और अन्य जरूरी कार्यो के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन इस दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वही, दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.
थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार का कहना है कि लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क के अनिवार्य प्रयोग की अपील की जा रही है. बिना मास्क पहने बाजार क्षेत्र में घूमने वाले लोगों को मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं. बावजूद इसके भी अगर लोग बिना मास्क पहने अनावश्यक सड़कों पर दिखाई देते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.