उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: थराली के बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर

लॉकडाउन फेज 3 में ग्रीन जोन में बाजार खुलने के बाद अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. चमोली में थराली क्षेत्र के बाजारों में दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए दुकानों पर उमड़ रहे हैं. इस दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.

etv bharat
बाजारों में उमड़ी भीड़

By

Published : May 11, 2020, 3:59 PM IST

Updated : May 26, 2020, 3:11 PM IST

थराली : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन फेज 3 में ग्रीन जोन में बाजार खुलने के बाद बाज़ारों में अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. थराली क्षेत्र के बाज़ारों में दूर दराज क्षेत्रों से लोग खरीदारी और अन्य जरूरी कार्यो के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन इस दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वही, दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार का कहना है कि लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क के अनिवार्य प्रयोग की अपील की जा रही है. बिना मास्क पहने बाजार क्षेत्र में घूमने वाले लोगों को मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं. बावजूद इसके भी अगर लोग बिना मास्क पहने अनावश्यक सड़कों पर दिखाई देते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:नाबार्ड दिलाएगा जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति, प्रवासियों के लिए खुलेंगे अवसर

वही, दूसरी तरफ देवाल-मुंदोली मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में मैक्स सवार दो लोग घायल हो गए थे. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात की है. देवाल मुख्य बाजार से पांच किलोमीटर आगे गमनिगाड़ के पास मैक्स 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को खाई से बाहर निकाला.

Last Updated : May 26, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details