चमोली: जिले में आज सुबह से हो रही हल्की बारिश के बाद बदरीनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके कारण निचले इलाकों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. बारिश और बर्फबारी होने से कृषकों के चेहरों पर खुशी छा गई है.
बता दें कि आज सुबह से ही चमोली जनपद में मौसम का मिजाज बिगड़ने के बाद हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बदरीनाथ धाम, गोरसों बुग्याल, तुंगनाथ की चोटियों पर बर्फबारी भी हुई. अचानक हुई बारिश से एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है.
पढ़ें-हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व