विकासनगर/चमोली:पहाड़ों में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तराखंड में लगातार बदलते मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, विकासनगर और चमोली में बर्फबारी का दौर जारी रहा. विकासनगर में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से ठंड लौट आई है. जिससे एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. विकासनगर के चकराता सहित आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हैं. जिस कारण से चकराता-ट्यूनी मोटर मार्ग पर 4 से 5 इंच बर्फ जम गई है.
वहीं, लोखंडी के पहाड़ियों पर पड़ी बर्फ खिसकर सड़क पर आ गई है. जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से हटाया. बर्फ हटाने में कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि, चकराता से ट्यूनी व चकराता की ओर आने वाले वाहनों को बर्फ के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा. जिस कारण मार्ग में वाहनों की लंबी लाइन देखी गई.